आज अंतराष्ट्रीय योग दिवस के पर्व पर आरडी खोसला डी.ए.वी. मॉडल सीनियर सेकंडरी स्कूल बटाला द्वारा योग दिवस को महापर्व के रूप में मनाया गया। योग दिवस को विशाल स्वरूप देते हुए इस महा पर्व को दो भागों में मनाया गया। जहां एक तरफ पाठशाला में श्रीमती सोनम द्वारा पाठशाला के अध्यापकों और छात्रों को योग अभ्यास करवाया गया तथा डांस विभाग से अर्जुन जी ने योग पर नुक्कड़ नाट्य करते हुए योग के प्रति जारूकता बढाई , वहीं दूसरी और इसी पर्व को जिला स्तर पर इतिहासिक शिव मंदिर कलानौर के प्रांगन में मनाया गया।
जहां पर कुल चालीस पाठशालाओं के प्रिंसिपल, अध्यापक और विद्यार्थियों ने एकत्रित हो कर भाग लिया। इस महापर्व में विद्यालय के योग विभाग से योगाचार्य विनय पुष्करणा द्वारा योग करवाया गया और उनके द्वारा लिखित योग गीत को विद्यालय के संगीत विभाग की शिक्षिका श्रीमती राजिंदर कौर और कुमारी गीतिका द्वारा योग उत्तसव में लाइव गा कर गीत को प्रक्षेपण किया गया, जिसकी सभी ने बहुत प्रशंसा की। योगाभ्यास में सूक्ष्म क्रियाओं से लेकर सुलभ आसनों तक सभी के लाभों, सावधानियों के वणर्न सहित योग करवाया गया, जिसमे बंध, मुद्राएं, प्राणायाम को भी शामिल किया गया। इस कार्यक्रम में सम्मानीय अतिथि के रूप में उपस्थित डी.ए.वी. मैनेजमेंट कमेटी दिल्ली के सचिव बाल कृष्ण मित्तल जी द्वारा बताया गया कि योग एक औषधि है जो सही ढंग से शिक्षित योग शिक्षक एवं चिकित्सक की देख रेख में करने से यह कैंसर तक के उपचार कर सकता है। उनको सम्मानित करने हेतु सिटी कॉर्डिनेटर प्रिंसिपल राजीव भारती जी तथा आरडी खोसला स्कूल की प्रिंसिपल डॉ बिंदु भल्ला और अन्य पाठशालाओं के प्रिंसिपल भी उपस्थित थे। इस महापर्व से योगमय गुरदासपुर का नाम देते हुए सभी पाठशालाओं ने मिल कर पूरे जिला स्तर पर योगमय वातावरण बना दिया। अंत मे आरडी खोसला स्कूल के आई टी विभाग द्वारा सभी बच्चों को प्रतिभागिता का ई-प्रमाण पत्र देने हेतु वेबसाइट का शुभारंभ किया गया।
0 Comments