योगाचार्य विनय पुष्करणा की छात्रा ने जीता 1000 का इनाम

भारत आज़ादी के 75 वर्ष मना रहा है और जिसके अंतर्गत भारत सरकार बच्चों को भारत के साथ जोड़ने के लिए कई कार्यक्रम करवा रही है। इस पर 75 वर्ष को आज़ादी का अमृत महोत्सव नाम दिया गया है। जिसमे पिछले वर्ष नवम्बर में आर.डी खोसला डी.ए.वी मॉडल सीनियर सेकंडरी पाठशाला की छात्रा कसक अग्रवाल द्वारा आज़ादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत देश भक्ति गीत प्रतियोगिता में भाग लिया गया। भारत सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय के अंतर्गत हुई यह प्रतियोगिता के नतीजे सरकार द्वारा अब प्रकाशित किए गए हैं। जसमे जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर छात्रा ने अपने मातापिता और पाठशाला का नाम रौशन किया। साथ ही साथ छात्रा अब राज्य स्तर पर चयनित है जिसके नतीजे भी जल्द आने की आशा है। अभी के लिए सरकार द्वारा छात्रा को 10000₹ बतौर इनाम की राशि दी जाएगी। जिस पर पाठशाला के चेयरमैन अरविंद खोसला और प्रेजिडेंट अजय खोसला ने छात्रा और प्रधानाचार्य डॉ बिंदु भल्ला को बधाई दी। इस पर प्रधानाचार्या डॉ बिंदु भल्ला  जी द्वारा छात्रा, छात्रा के परिजनों और अधयापकों को बधाई देते हुए कहा हम सदैव बच्चों को देश भक्ति और ऐसे अन्य मोटिवेशनल कार्यों के लिए प्रेरित करते आये है और बच्चे अपने हुनर से पाठशाला, अपने माता पिता और देश का नाम रौशन करते हैं। 

Do you like this Post?

0 Comments